देवघर, अगस्त 18 -- चितरा,प्रतिनिधि। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव के अवसर पर चितरा के दुखिया बाबा शिव मंदिर में गत शनिवार रात्रि में राधे राधे म्यूजिकल ग्रुप द्वारा भजन संध्या का आयोजन किया गया। इस अवसर पर राधे राधे म्यूजिकल ग्रुप के निदेशक सह स्थानीय गायक राजेश भारद्वाज ने गणेश वंदना, सजा दो घर को गुलशन सा गजानन आज आए हैं से कार्यक्रम का आगाज किया। इसके बाद उन्होंने, छाप तिलक सब छीनी रे तो से नैना मिलाई के, श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी हे नाथ नारायण वासुदेवा, दीवाना तेरा आया बाबा तेरे नगरी में, किशोरी कुछ ऐसा इंतजाम हो जाए, धारा तो बह रही है श्री राधा नाम के आदि मनमोहक एवं लोकप्रिय भजनों की प्रस्तुति कर श्रोताओं को भाव विभोर कर दिया। इसके बाद स्थानीय गायिका पुजा महतो व मोंटी ने अपनी प्रस्तुति दी। इस दौरान उन्होंने मेरा श्याम बड़ा अलबेला मे...