बिजनौर, अगस्त 15 -- चांदपुर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व पर घर-घर में स्थापित लड्डू गोपाल को सजाने के लिए मिलने वाले साजो-सामान का बाजार सज कर तैयार हो गया है। बाजार में महिलाएं, पुरुष व बच्चे दुकानों पर लड्डू गोपाल जी के लिए अपनी मनपसंद सामान व उनको भोग लगाने के लिए फलाहार की खरीदारी कर रहे हैं। बाजार में दुकानो पर कान्हा जी के सभी प्रकार के सोजो सामान दुकानों पर मिल रहे हैं। आगामी 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व मनाया जा रहा है। श्रीकृष्ण भक्तजनों ने अपने घरों में पूजा अर्चना व सेवाभाव के लिए लाए गए कान्हा जी की प्रतिमाओं को आकर्षक रूप से सजाने के लिए बाजारो में मिल रहे अनेक प्रकार के साजो-सामान की खरीदारी शुरू कर दी है। शहर के नेहरू चौक बाजार,ढाली बाजार, शंकर मूर्ति, हनुमान मंदिर आदि अनेक स्थानों पर कान्हा जी की फैन्सी ड्रैस ...