हाथरस, अगस्त 14 -- हाथरस, हिन्दुस्तान संवाद। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व रोशनी का पर्व है। इस दौरान देवालयों के अलावा अन्य सरकारी कार्यालयों को सजाया जाता है। इस दौरान बिजली सिस्टम पर लोड बढ़ जाता है। इसे लेकर बिजली विभाग के अधिकारी एक्शन मोड़ में नजर आ रहे हैं। पर्व पर जिलेभर में भरपूर बिजली देने की तैयारी में अधिकारी जुटे हुए हैं। फॉल्ट आने पर तत्काल समस्या को दूर किया जाएगा। बिजली विभाग द्वारा 65 बिजलीघरों के जरिए दो लाख से अधिक उपभोक्ताओं को बिजली की आपूर्ति की जाती है। इसके अलावा शहर से देहात तक छोटे बड़े साढ़े 23 हजार ट्रांसफार्मर लगे हुए हैं। विभाग ने रिवेम्प स्कीम के तहत शहर, देहात, कस्बा में बिजली लाइनों को दुरुस्त किया है। पर्व को ध्यान में रखते हुए अधीक्षण अभियंता मनीष कुमार ने अधीनस्थों को बिजली आपूर्ति करने के निर्देश दिए। स...