आजमगढ़, अगस्त 14 -- आजमगढ़, संवाददाता। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व शनिवार को जिले में धूमधाम से मनाया जााएगा। जन्माष्टमी के पर्व को लेकर हर तरफ उत्साह का माहौल है। पुलिस लाइन, जिला कारागार के साथ ही सभी थानों के अलावा मंदिरों में भी जन्माष्टमी के पर्व को लेकर आकर्षण ढंग से झांकियां सजाई जा रही है। बाजारों में खरीदारों की भीड़ उमड़ पड़ी है। जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी इस बार शनिवार को मनाई जाएगी। त्योहार को लेकर शहर से गांव तक उल्लास का माहौल है। मंदिरों को पूरी तरह से रंग-रोगन कर झालरों से सजाया गया है। पुलिस लाइन, जिला कारागार के साथ ही सभी थानों और कोतवाली में जन्माष्टमी की तैयारियों को अंतिम रूप दिया जा रहा है। गुरुवार को श्रीकृष्ण की प्रतिमा, पालना के साथ ही बाजारों में सजावटी सामानों की खरीदारी करते हुए लोग दिखे। लड्डू गोपाल के श्रृंग...