जहानाबाद, अगस्त 16 -- अरवल, निज प्रतिनिधि शहरी एवं ग्रामीण क्षेत्रों में शनिवार को जिले में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व धूमधाम से मनाया गया। व्रत को लेकर पूरे दिन श्रद्धालु भक्त उपवास में रहे एवं रात 12 बजे भगवान श्रीकृष्ण का जन्म होने के बाद सभी घरों में मंगल गीत गाए गए। आरती मंगल करने के बाद लोगों ने अपना व्रत तोड़ा और युवाओं ने खुशी मनाई। महिलाएं व गायकों की टोली सोहर गाने लगीं। सोहर खत्म होने के बाद विधि-विधान से हवन पूजन किया गया। ठाकुर महराज को स्नान कराने के बाद नया वस्त्र पहनाया गया। व्रती महिलाओं व युवतियों ने भी वैदिक मंत्रोच्चार के बीच पूजा-पाठ किया। भगवान श्रीकृष्ण के रुप में बच्चे भी माखन खाने व मटकी फोड़ने का नृत्य करते रहे। हर बच्चों में मानों नटवर नागर नजर आ रहे थे। श्रद्धा पूर्वक मनाई गई श्री कृष्ण जन्माष्टमी किंजर , अरवल ...