पीलीभीत, अगस्त 14 -- पीलीभीत। ज्ञान इंटरनेशनल स्कूल की दोनों शाखाओं में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी का पर्व बड़े हर्षोल्लास में मनाया गया। विद्यालय परिसर श्रीकृष्ण भक्ति के रंग में रंगा हुआ था। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रधानाचार्य पूजा छाबड़ा एवं प्रबंधक देवेंद्र सिंह छाबड़ा द्वारा कृष्ण रूप में सजे बच्चों को झूला झुला कर किया गया। सुरभि कॉलोनी ब्रांच में कक्षा पीएनसी व एनसी में वेशभूषा सज्जा प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बांसुरी सजाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया, जिसमे कक्षा एक के छात्र रूद्रांष व कक्षा दो के छात्र नवराज ने प्रथम स्थान, कक्षा एक के समरदीप व कक्षा दो की छात्रा प्रांवी ने द्वितीय स्थान एवं कक्षा एक की छात्रा मन्नत व कक्षा दो के छात्र एकमप्रीत सिंह ने तृतीय स्थान प्राप्त किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसे...