बागपत, अगस्त 13 -- बड़ौत। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर शहर के सराफा बाजार में जमकर खरीददारी हो रही है। लोगों द्वारा सोने के लड्डू गोपाल के अलग अलग स्वरूप के खरीदे जा रहे हैं। उनके लिए चांदी के वजनी हिंडोलों की बंपर बिक्री भी हो रही है। हाल ऐसा रहा कि दुकानों पर अधिक वजनी हिंडोलों, लड्डू गोपाल, बांसुरी, मुकुट की भी डिमांड है। इस समय श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर्व को लेकर बाजार सजे हुए है। पीतल, अष्टधातु के लड्डू गोपाल तो खरीदे ही जा रहे हैं, सोने-चाँदी के हिंडोले, लड्डू गोपाल की भी अच्छी खासी डिमांड भी है और बिक्री भी रही है। शिव ज्वेलर्स के सर्राफ आकाश वर्मा ने बताया कि उनके यहां एक किलो वजन तक के हिंडोलों की मांग रही। इसकी कीमत एक लाख से भी अधिक रही। वहीं लड्डू गोपाल के 100 ग्राम वजनी स्वरूप की बिक्री हाथों हाथ हो गई। शोरूम पर खरीदारों की...