बिहारशरीफ, अगस्त 16 -- श्रीकृष्ण जन्माष्टमी: जय कन्हैया लाल की... के जयघोष से गूंजा चहुंओर ऊं नमो भगवते वासुदवाय नम: के जाप से माहौल भक्तिमय बांके बिहारी की पूजा-अर्चना के लिए ठाकुरबाड़ी व मंदिरों में श्रद्धालुओं की भीड़ कई जगहों पर झूलनोत्सव समारोह, श्रद्धालुओं की जुटी रही भीड़ फोटो श्रीकृष्ण01 : बिहारशरीफ में बांके बिहारी की पूजा अर्चना करते श्रद्धालु। श्रीकृष्ण02 : हरनौत में श्रीकृष्ण के बाल रूम में नन्हें बच्चे। बिहारशरीफ, हिन्दुस्तान टीम। जिलेभर में शनिवार को मुरली मनोहर भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया। अर्द्धरात्रि 12 बजते ही जय कन्हैया लाल की... के जयघोष से शहर व गांव के मंदिर और ठाकुरबाड़ी गूंज उठे। ऊं नमो भगवते वासुदवाय नम: के जयघोष से हर तरफ पूरा माहौल भक्तिमय बना रहा। दिनभर उपवास रखने के बाद शाम में श्रद्धालु ठाकु...