मोहनश्याम रावत, मई 9 -- यूपी के मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान व शाही ईदगाह की सुरक्षा अब और पुख्ता हो गई है। यहां पर्याप्त संख्या में पुलिस और अर्धसैनिक बल तो तैनात हैं ही ड्रोन के हमले से बचाव को लेकर मथुरा पुलिस को एंटी ड्रोन भी मिल गया है। एंटी ड्रोन जन्मस्थान-ईदगाह की सुरक्षा में लगा दिया गया है। यह एंटी ड्रोन जन्मस्थान-ईदगाह के आसापास आने वाले किसी भी ड्रोन की फ्रिक्वेंसी लॉक कर देगा। गौरतलब है कि इस समय पाकिस्तान से तनाव चल रहा है। मथुरा में श्री कृष्ण जन्मस्थान और रिफाइनरी संवेदनशीलता के लिहाज से बहुत महत्वपूर्ण हैं। श्री कृष्ण जन्मस्थान को लेकर कई बार कथित धमकियां भी मिल चुकी हैं। श्री कृष्ण जन्मस्थान-ईदगाह के निकट ड्रोन नहीं उड़ाया जा सकता। इस क्षेत्र में ड्रोन उड़ाने पर प्रतिबंध है। श्री कृष्ण जन्मस्थान के पास पिछले दिनों उड़ते ...