रांची, सितम्बर 11 -- रांची, संवाददाता। झारखंड प्रदेश यादव महासभा की कोर कमेटी की गुरुवार को हुई बैठक में कई महत्वपूर्ण बिंदुओं पर चर्चा की गई। गुरुवार को हुई बैठक में जिला अध्यक्षों के चुनाव, सदस्यता अभियान, युवा एवं महिला प्रकोष्ठ के गठन, जातिगत जनगणना में महासभा की भूमिका, अहीर रेजिमेंट के आंदोलन, मथुरा में भगवान श्री कृष्ण के जन्मस्थली पर भव्य मंदिर निर्माण, शिक्षा और संस्कार, रांची में यादव महासभा के धर्मशाला भवन निर्माण जैसे विषयों पर चर्चा हुई। महासभा का उद्देश्य समाज की सेवा करना और समाज के लोगों को एकजुट करना है। महासभा शिक्षा और संस्कार पर भी विशेष ध्यान दे रही है। सर्वसम्मति से जिलों में चुनाव करने के लिए प्रभारी का चयन किया गया। सभी जिलों में कुश्ती प्रतियोगिता और स्वास्थ्य शिविर आयोजित करने का निर्णय लिया गया, जिसका शुभारंभ सा...