मथुरा, जून 27 -- मथुरा। श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा-संस्थान द्वारा शुक्रवार को परंपरागतानुसार भगवान जगन्नाथाजी की रथयात्रा नगर के प्रमुख मार्गो से निकाली जाएगी। श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा-संस्थान के सचिव कपिल शर्मा एवं सदस्य श्री गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि भगवान जगन्नाथजी की इस भव्य रथयात्रा के अलौकिक दर्शन एवं इसमें शामिल होने का पुण्य प्राप्त करने के लिए विगत कई वर्षों में जो स्थानीय श्रद्धालुओं में एक प्रेममयी भावना उत्पन्न हुई है, उससे इस वर्ष की रथयात्रा और अधिक भव्य रूप से नगर के प्रमुख मार्गों से निकाली जायेगी। जगन्नाथ-रथयात्रा सायं लगभग 4 बजे श्रीकृष्ण जन्मस्थान से आरंभ होकर डीगगेट, मंडी रामदास, चौक बाजार, स्वामी घाट, छत्ता बाजार, होली गेट, कोतवाली मार्ग एवं भरतपुर गेट होते हुए श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर पहुंचकर पूर्ण होगी। उन्होंने...