मथुरा, अगस्त 10 -- श्रीकृष्ण जन्मभूमि पर भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव की तैयारियां जोर-शोर से शुरु हो गयी हैं। इस बार ऑपरेशन सिंदूर को ध्यान रखते हुए जन्मोत्सव को राष्ट्र भक्ति से भी जोड़ा जा रहा है। एक ओर जन्मस्थान परिसर में जहां ऑपरेशन सिंदूर का कट आउट आकर्षण का केन्द्र होगा, वहीं ठाकुरजी की 'सिंदूर पुष्प-बंगला में विराजमान होकर दर्शन देंगे। रविवार को श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर आयोजित पत्रकार वार्ता में श्रीकृष्ण जन्मस्थान सेवा-संस्थान के सचिव कपिल शर्मा एवं सदस्य गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी ने बताया कि भगवान श्रीकृष्ण के 5252वें जन्मोत्सव को भव्य और दिव्य बनाने के लिए सभी तैयारियां एवं व्यवस्थाएं सुनिष्चित की जा रही हैं। ठाकुरजी का जन्मोत्सव शास्त्रीय मर्यादाओं एवं परंपराओं के अनुसार भाद्रपद कृष्ण अष्टमी 16 अगस्त को मनायी जाएगी। जन्मोत्सव में ठा...