मथुरा, मई 26 -- श्रीकृष्ण जन्मभूमि मुक्ति न्यास के आह्वान पर रविवार को ब्रज चौरासी हिंदू चेतना यात्रा को न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट ने झंडी दिखाकर मधुवन क्षेत्र के सलेमपुर रोड से रवाना किया। यात्रा उत्तर प्रदेश, राजस्थान और हरियाणा के प्रमुख क्षेत्रों से होकर गुजरेगी। रविवार को श्रीकृष्ण जन्मभूमि न्यास के आह्वान पर देश के अलग-अलग स्थान पर निकल जा रही हिंदू चेतना यात्रा के क्रम में यह तीसरी यात्रा है। श्री ठाकुर जी लड्डू गोपाल मंदिर के महंत मधुवन दास महाराज के सानिध्य में यात्रा को रवाना करते हुए न्यास के अध्यक्ष महेंद्र प्रताप सिंह एडवोकेट ने बताया कि उत्तर प्रदेश के अलावा यह यात्रा राजस्थान और हरियाणा में होकर गुजरेगी। मधुवन, तालवन, कमोद वन, बछवन होते हुए राजस्थान के डीग जिले में प्रवेश करेगी। आदि बद्रीनाथ, केदारनाथ, का...