पटना, सितम्बर 7 -- श्रीकृष्ण चेतना समिति की कार्यकारिणी की बैठक रविवार को हनुमान नगर स्थित समिति अध्यक्ष के आवास पर हुई। अध्यक्ष कपिलदेव यादव ने बैठक में विभिन्न एजेंडों के अलावा गोवर्द्धन पूजा समारोह के संबंध में चर्चा की गई। बैठक के बाद समिति के अध्यक्ष ने बताया कि बैठक में कार्यकारिणी सदस्यों ने गोवर्द्धन पूजा समारोह को भव्य रूप से मनाने के लिए उचित कदम उठाने के लिए समिति के अध्यक्ष को नियुक्त किया गया है। बैठक में यह निर्णय लिया गया कि 22 अक्टूबर को गोवर्धन पूजा का आयोजन किया जाएगा। बैठक में डॉ. राजीव रंजन उर्फ गुड्डू, डॉ. प्रत्युष कुमार उर्फ पप्पू, अरुण यादव, अनिल यादव, हिमांशु प्रकाश यादव, राहुल सिन्हा, रंजीत कुमार, विजय यादव, प्रिंस कुमार, नवीन कुमार और पिंटू कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट ...