गढ़वा, दिसम्बर 2 -- गढ़वा, प्रतिनिधि। श्याम मित्र मंडली के सदस्यों ने अपने स्थापना के चौथे एकादशी के अवसर पर सोमवार को श्रीकृष्ण गोशाला में पहुंचकर गोशाला की आमदनी बढ़ाने और गोधन की सुरक्षा और संवर्द्धन के लिये एक नयी शुरुआत की है। इसके तहत मंडली के सदस्य गोशाला की दान पेटी बनवाकर शहर के व्यवसायिक प्रतिष्ठानों में वितरण कर उसमें नियमित अंशदान निकालने के लिए व्यवसायियों से अनुरोध किया है। गोमाता के चित्र के साथ राजस्थान के जयपुर से दानपेटी बनवाकर मंगायी गयी है। मंडली की इस पहल का सभी व्यवसायी स्वागत करते हुए दानपेटी को सहर्ष अपने प्रतिष्ठानों में रख भी रहे हैं। मौके पर मंडली के विमल शर्मा, नंदन केसरी, चंदन केसरी, सचिन कमलापुरी, मुकेश कमलापुरी, रवि केसरी, धीरज केसरी उर्फ सोना बाबू, निक्की गुप्ता आदि मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति स...