पूर्णिया, अगस्त 19 -- पूर्णिया। जन्माष्टमी के पावन अवसर पर मधुबनी स्थित ऐतिहासिक मंदिर भक्तिरस और उल्लास से सराबोर रहा। मंदिर परिसर में भजन-कीर्तन, श्रीकृष्ण के पूजन-अर्चन और दिव्य अभिषेक का आयोजन हुआ। देर रात तक श्रद्धालु श्रीकृष्ण गोविंद हरे मुरारी, हे नाथ नारायण वासुदेवा जैसे भजनों पर झूमते रहे। इस अवसर पर पूर्णिया नगर निगम की उप महापौर पल्लवी गुप्ता भी मंदिर पहुंचीं। उन्होंने भगवान नंदलाल की आरती एवं अभिषेक में सम्मिलित होकर श्रद्धालुओं के बीच प्रभु भक्ति का संदेश दिया। पल्लवी गुप्ता ने कहा कि "कृष्ण कन्हैया की अनुपम छवि से हृदय अलौकिक आनंद से भर जाता है। प्रभु श्रीकृष्ण का आशीर्वाद जीवन में सुख, शांति और समृद्धि का संचार करता है।"श्रद्धालुओं को नंदलाल की झांकी दर्शन का अवसर प्राप्त हुआ, जिसमें भगवान श्रीकृष्ण की अनुपम छवि ने सभी का ह...