मथुरा, जनवरी 14 -- श्रीकृष्ण खेल महोत्सव के अंतर्गत क्रिकेट टूर्नामेंट का शुभारंभ बुधवार को वृंदावन क्रिकेट अकादमी खेल मैदान पर हर्षोल्लास के साथ हुआ। प्रथम दिन वृंदावन बाल विकास परिषद और भारत विकास परिषद के मध्य पहला मैच खेला गया। शुभारंभ करते हुए ब्रज भूमि ग्रुप के अध्यक्ष बालमुकुंद शर्मा ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की कीड़ास्थली वृंदावन की पवित्र धरा पर खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से आयोजित किया जा रहा है। श्रीकृष्ण खेल महोत्सव वास्तव में सराहनीय नहीं अनुकरणीय भी है। यह समाज को एक नई दिशा देगा। मित्र वृंदा ग्रुप के चैयरमेन कुंवर धनंजय सिंह ने कहा कि श्रीकृष्ण खेल महोत्सव के अंतर्गत आयोजित हो रहा क्रिकेट टूर्नामेंट अपने आप में अनूठा और प्रशंसनीय है। इसमें धर्मनगरी की धार्मिक, सामाजिक, व्यापारिक, शैक्षिक व स्वयंसेवी संस्थ...