लखनऊ, अप्रैल 19 -- विकास नगर स्थित पोस्ट ऑफिस के पास चल रही श्रीमद‌्भागवत कथा में शनिवार को नरसिंह अवतार वामन और श्रीराम अवतार के बाद श्रीकृष्ण का अवतार हुआ। कथा वाचक आचार्य पं. दीनबंधु शर्मा ने बताया कि नरसिंह अवतार से क्रोध, वामन अवतार से कपट और प्रभु श्रीराम से मर्यादा पुरुषोत्तम जैसा पालन जब किया जाता है, तब श्री कृष्ण का प्रेम प्राप्त होता है। श्रीराम सूर्यवंश तो श्री कृष्ण चंद्रवंश में प्रकट हुए। विचार बुद्धि का और प्रेम मां का विषय है, इसलिए श्रीराम को समझने के लिए बुद्धि की जरूरत और श्री कृष्ण को समझने के लिए निर्मल मन और शुद्ध अंतःकरण की जरूरत है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...