मथुरा, जुलाई 1 -- मथुरा। विश्व शांति की कामना, भारत संपूर्ण विश्व में विश्व गुरु की उपाधि से प्रतिष्ठित हो तथा मथुरा में भगवान श्री कृष्ण का भव्य मंदिर का निर्माण हो ऐसी कामना के साथ मसानी स्थित मां पथवारी देवी मंदिर पर मां रंगेश्वरी महाकाली देवी भक्त मंडल द्वारा सहस्त्र चंडी महायज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। जिसके अंतर्गत प्रतिदिन आचार्य राम निहोर शास्त्री के आचार्यतत्व में वेदपाठी ब्राह्मणों द्वारा 108 दुर्गा सप्तशती के सम्पुटित पाठ सहस्त्रनाम अर्चन, कन्या लांगुरा पूजन, सौभाग्यवती पूजन, 11 दुर्गा सप्तशती के पाठों द्वारा हवन का कार्यक्रम किया जा रहा है। इसी क्रम में मंगलवार को इंद्रपुरी दरबार के संस्थापक व महंत बब्बू भैया व कार्ष्णि संत आदित्यानंद महाराज यहां पहुंचे। संतों द्वारा हवन में सहभागिता कर उपस्थित ब्राह्मणों का स्वस्ती वाचन के म...