संतकबीरनगर, नवम्बर 14 -- राजघाट, हिन्दुस्तान संवाद। बेलहर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत कटया के निबिहा गांव में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा में कृष्ण जन्मोत्सव मनाया गया। जन्म का प्रसंग आाते ही पंडाल जयकारे से गूंज उठा। इस अवसर पर भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं पर आधारित भव्य झांकी भी निकाली गई, जिसने कार्यक्रम की शोभा बढ़ा दी। कथा व्यास आचार्य महेश पाण्डेय ने भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव व बाल लीलाओं का इतना सुंदर और भावपूर्ण वर्णन किया कि उपस्थित श्रद्धालु भावविभोर हो उठे। प्रतिदिन अलग-अलग प्रसंगों पर आधारित झांकियां प्रस्तुत की जा रही हैं, जिन्हें देखने के लिए ग्रामीणों की भीड़ उमड़ रही है। कथा के समापन दिवस पर विशाल भंडारे का आयोजन किया जाएगा। कार्यक्रम में मुख्य यजमान राजबली और गेना देवी के साथ इन्द्रेश कुमार, जग्गू निषाद, सुरेमन निषाद, बृ...