लखीसराय, जुलाई 3 -- बड़हिया,एक संवाददाता । नगर स्थित श्रीधर सेवाश्रम धर्मशाला में आयोजित नौ दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा महापुराण के सातवें दिन बुधवार को श्रद्धालु फिर से भक्ति और भावनाओं के सागर में डूब गए। अयोध्या धाम से पधारे सुप्रसिद्ध भागवताचार्य सुमन भाई ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं से जुड़ी कथाओं का रसपान कराया। कथा की शुरुआत गोकुल में भगवान की बाल लीलाओं से हुई। माखन चोरी, मिट्टी खाने की लीला और मैया यशोदा द्वारा श्रीकृष्ण को ऊखल से बांधने का भावपूर्ण वर्णन किया गया। जब यशोदा मैया ने कृष्ण को ऊखल से बांध दिया, तो उसी रूप में भगवान ने दो जुड़वां यमलार्जुन वृक्षों का उद्धार किया। जिससे भगवान के बाल रूप में छुपे उनके दिव्य स्वरूप की झलक मिली। इसके बाद कथा वृंदावन की ओर बढ़ी। भगवान के गोकुल से वृंदावन प्रस्थान का वर्णन हुआ। वृंदावन पहुं...