रामपुर, सितम्बर 8 -- रामपुर। हमें भगवान श्रीकृष्ण के जीवन से प्रेरणा लेकर समाज निर्माण में अपना योगदान देना चाहिए। ये बात उत्तर प्रदेश सरकार में खेल और युवा कल्याण मंत्री गिरिश चंद्र यादव ने कही। वह रविवार को जिला यादव सभा की ओर आयोजित कृष्ण जन्मोत्सव समारोह में बोल रहे थे। रविवार को धमोरा स्थित देव गार्डन में आयोजित कृष्ण जन्मोत्सव समारोह का शुभारंभ मुख्य अतिथि युवा कल्याण मंत्री गिरीश चंद्र यादव ने भगवान श्रीकृष्ण के चित्र पर दीप प्रज्ज्वलित कर शुभारंभ किया। समारोह के दौरान मुख्य अतिथि ने युवाओं से भगवान श्रीकृष्ण की शिक्षाओं पर चलने का आह्वान किया। विशिष्ट अतिथि एमएलसी सुभाष यदुवंश ने संबोधन में युवाओं से भारत की एकता अखंडता पर डटे रहने का आह्वान किया और अपने समाज के साथ हमेशा खड़े रहने को जागरुक किया। शाहजहांपुर के जिला पंचायत अध्यक्ष ...