एटा, सितम्बर 28 -- सराय अगहत, । नगर के हजारी बाबा मोहल्ला स्थित श्री 1008 सार्वजनिक हजारी बाबा शिव मंदिर परिसर में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा एवं ज्ञान यज्ञ सप्ताह के पांचवे दिन नैमिष धाम सीतापुर से पधारे श्री श्री 1008 स्वामी सुरेशानंद जी सरस्वती महाराज ने श्रीकृष्ण जन्म का प्रसंग सुनाया। महाराज ने बताया कि वासुदेव से देवकी का विवाह होने के उपरान्त कंस अपनी बहिन और बहनोई को छोड़ने जा रहा था कि तभी आकाशवाणी हुई कि है कंस तू अपनी जिस बहिन को इतने प्यार से उसकी ससुराल छोड़ने जा रहा है उसी देवकी का आठवां पुत्र तुम्हारी मृत्यु का कारण बनेगा यह सुनते ही कंस ने अपने बहन और बहनोई को मृत्यु दण्ड देने का आदेश दे दिया। लेकिन देवकी के इस वचन को सुनकर मृत्यु दण्ड न देकर कारावास में डाल दिया कि मेरे जो भी पुत्र जन्म लेंगे वह आपको हम सौंप देंगे। एक एक कर...