बलरामपुर, नवम्बर 10 -- तुलसीपुर, संवाददाता। शक्तिपीठ देवीपाटन मंदिर के गोरखनाथ मंडपम में चल रही सप्तदिवसीय श्रीमद् भागवत कथा में सोमवार को भक्तिमय वातावरण छा गया। कथा श्रवण के लिए श्रद्धालुओं की भारी भीड़ उमड़ी। सभी भक्त भगवान श्रीहरि की दिव्य लीलाओं को सुनकर भावविभोर होते रहे। कार्यक्रम का शुभारंभ शक्तिपीठ पीठाधीश्वर योगी मिथलेश नाथ योगी ने मंगला आरती कर एवं श्रीमद् भागवत पुराण की विधिवत आरती के साथ किया। कथा व्यास बालक दास जी महाराज ने संगीतमयी शैली में भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीलाओं का वर्णन किया। माखन चोरी, गोप बालकों संग क्रीड़ा तथा गिरिराज पूजन का भावपूर्ण वर्णन किया। कथा व्यास ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की हर लीला में भक्तों के लिए गूढ़ आध्यात्मिक संदेश निहित है। उन्होंने कहा जो सुख हरि भजन में पायो, सो सुख नहीं संसार में।माखन चुराए ...