गंगापार, अगस्त 18 -- ब्रह्माकुमारीज के सोरांव स्थित ज्ञान सूर्य संग्रहालय में दो दिवसीय श्रीकृष्ण जन्मोत्सव कार्यक्रम का समापन रविवार को हुआ। इस दौरान मनमोहक झांकी सजाई गई। कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि सीएमपी डिग्री कॉलेज की असिस्टेंट प्रोफेसर हिमानी ने प्रभु श्रीकृष्ण की आरती एवं झूला झुलाकर शुभारंभ किया। इस दौरान पूरे वातावरण में आध्यात्मिकता, भक्ति एवं उल्लास की मधुर तरंगें गूंज उठीं। कार्यक्रम में बच्चों ने श्रीकृष्ण की लीलाओं पर आधारित नृत्य-नाटिकाएँ प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों का मन मोह लिया। कार्यक्रम में उपस्थित राधा कृष्ण आदर्श कान्वेंट स्कूल की प्रधानाचार्य डॉ उमाकांति चौरसिया ने कहा जन्माष्टमी केवल भगवान श्रीकृष्ण के जन्मोत्सव का पर्व नहीं है, बल्कि यह आत्मा के पुनर्जन्म और जीवन के वास्तविक उद्देश्य की याद दिलाता है। श्रीकृष्ण का ...