मुजफ्फर नगर, नवम्बर 27 -- शुकतीर्थ मे स्थित प्रसिद्ध गौड़ीय मठ आश्रम मे अखिल ब्राह्मण नायक श्री गौर सुन्दर श्रीश्री राधा रास बिहारी जी के प्रकटोत्सव पर श्री हरिनाम संकीर्तन यज्ञ का गुरुवार को समापन हो गया। कार्यक्रम मे साधु संतो व अथितियों का पटका व फूल माला पहनाकर सम्मान किया गया। गौडिय मठ आश्रम के संचालक दंडी स्वामी भक्ति भूषण गोविन्द महाराज ने इस अवसर पर कहा कि प्रभु श्रीकृष्ण की भक्ति मन की तृष्णा को दूर करती है। कृष्ण नाम का जप आत्मिक ऊर्जा का संचार करता है। बीके प्रवेश दीदी ने कहा की ध्यान लगाकर की गयी साधना आत्मा व मन का शुद्धिकरण करती है। मेडिटेशन द्वारा नकारात्मक विचारों से मुक्ति मिलती व सकारात्मक विचार उतपन्न होते हैं। चन्द्रमा बृहमचारी ने कहा की शुकतीर्थ की पावन धरा युगों से साधु संतों की तपोस्थली रही है। शुकतीर्थ में पूजा करने...