सिद्धार्थ, नवम्बर 12 -- सिद्धार्थनगर, हिन्दुस्तान टीम। कस्बे में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा कार्यक्रम में सोमवार की रात कथावाचक राकेश शास्त्री ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला व गोवर्धन पूजा प्रसंग का वर्णन किया। जिसे सुनकर श्रद्धालु भक्ति भाव में सराबोर हो गए। कार्यक्रम के दौरान राधा-कृष्ण की झांकी निकाली गई। कथावाचक ने कहा कि भगवान श्रीकृष्ण की लीलाएं मानव जीवन के लिए सदैव प्रेरणास्रोत हैं। बाल्यकाल में श्रीकृष्ण अपने नटखट स्वभाव से सभी का मन मोह लेते थे। मां यशोदा के पास प्रतिदिन शिकायतें पहुंचती थीं कि कृष्ण माखन चुरा- चुरा कर खा जाते हैं। जब मां डांटती थीं तो वह तुरंत मुंह खोलकर दिखाते थे कि उन्होंने माखन नहीं खाया। उन्होंने आगे कहा कि एक बार भगवान श्रीकृष्ण अपने सखाओं और गोप- ग्वालों के साथ गोवर्धन पर्वत पर गए। वहां गोपिकाएं 56 प्रकार के...