अलीगढ़, अगस्त 17 -- अलीगढ़। श्री कृष्णा भक्ति क्लब के तत्वाधान में श्री गोपाल जी महाराज बगीची में श्रीमद् भागवत कथा चल रही है। कथा के पांचवें दिन रविवार को कथा व्यास डॉ. ऋषभ देव ने श्रीकृष्ण भगवान की बाल लीला का वर्णन किया। भोलेनाथ लल्ला के दर्शन करने आए। श्री महाकाल बाबा का शृंगार बॉबी, रूद्र, नैतिक ने किया। इसके साथ पूतना वध, माखन लीला, गोवर्धन पूजा का वर्णन किया। छप्पन भोग से गोवर्धन पूजन किया। आयोजनकर्ता ललित कुमार गुप्ता, भूपेश, शुभम, शैलेश, हरीश चंद्र, संजीव, निखिल, तोताराम, राजेश कुमार शर्मा मंत्री, प्रफुल, नरेंद्र माहेश्वरी, आनन्द माहेश्वरी, विष्णु माहेश्वरी, सुरेंद्र माहेश्वरी, राजेश राजपूत, रामेश्वर वार्ष्णेय, धर्मवीर शर्मा, राजेंद्र वार्ष्णेय, आरती, शिवांगी, बबिता, जुली, अंजू, समीक्षा माहेश्वरी, राधा, राजबाला, संगीता, प्राची, ड...