बहराइच, जून 18 -- तेजवापुर, संवाददाता। ब्लॉक क्षेत्र के केशवापुर स्थित ब्रह्मचारी बाबा स्थान पर श्रीमद्भागवत चल रही है। पांचवें दिन प्रवाचक संत विमल सरल महराज ने भक्तों को भगवान श्रीकृष्ण की बाल लीला का वर्णन सुनाया। उन्होंने कहा कि भगवान कृष्ण के जन्म के बाद उन्हें मारने के लिए कंस ने बलवान राक्षसी पूतना को भेजता। पूतना वेश बदलकर भगवान श्रीकृष्ण को अपने स्तन से जहरीला दूध पिलाने का प्रयास किया, लेकिन भगवान श्रीकृष्ण ने उसको मौत के घाट उतार दिया। इसके बाद कार्तिक माह में ब्रजवासी भगवान इंद्र को प्रसन्न करने के लिए पूजन का कार्यक्रम करने की तैयारी करते हैं। लेकिन भगवान कृष्ण देवताओं के राजा इंद्र की पूजन करने के बजाए गोवर्धन महाराज की पूजन करने कहते हैं। इस पर इंद्र भगवान क्रोधित हो जाते हैं और भारी वर्षा करते हैं। भीषण बारिश से ब्रजवासी प...