मधेपुरा, जुलाई 29 -- मधेपुरा, संवाद सूत्र। सदर प्रखंड के मधुबन वार्ड 3 में भागवत कथा का आयोजन किया गया। भागवत कथा में संत उद्यानन्द जी महराज ने अपने प्रवचन में कहा कि कंस जैसे अत्याचारी राजा के भय से नगरवासी त्राहिमाम थे। जब देवकी के गर्भ से भगवान प्रकट होने वाले थे तो संपूर्ण ब्रह्मांड में उल्लास छा गया। गोकुल और वृंदावन में श्रीकृष्ण की बाल लीलाएं न केवल आनंददायक हैं बल्कि उसमें जीवन की शिक्षा छिपी है। पूतना वध पर उन्होंने कहा कि बुराई चाहे कितनी भी सुंदर रूप धारण कर ले, सत्य उसका नाश कर ही देता है। उन्होंने कहा कि कालिया नाग से जब यमुना का जल विषैला हो गया, तब कृष्ण ने कालिया नाग को पराजित कर यह संदेश दिया कि जहां कृष्ण है वहां विष भी अमृत बन जाता है। भागवत कथा में अतिथि के रूप में मौजूद युवा जदयू नेता श्वेत कमल उर्फ बौआ यादव ने अपने स...