अमरोहा, अक्टूबर 9 -- हसनपुर। क्षेत्र के गांव हथियाखेड़ा में चामुंडा मंदिर पर चल रही सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के पांचवें दिन बुधवार रात का शुभारंभ विधायक महेंद्र सिंह खड़गवंशी ने किया। वृंदावन से आए कथा व्यास श्याम प्रभु दास महाराज ने कहा कि भगवान ने ऐसी अनेक लीलाएं की जिसमें मर्यादाओं को तोड़कर दीनजनों को अपनाया और अपनी भगवत्ता को सिद्ध कर दिखाया। कंस की भेजी हुई पूतना बड़ा दिव्य सौंदर्य बनाकर गोकुलधाम में पहुंच गई। साधारण शिशु मानकर पूतना ने भगवान श्रीकृष्ण को गोद में उठा लिया। अपनी गोद में लेकर विषयुक्त दूध प्रभु को पिलाना प्रारंभ किया तो भगवान ने उसके प्राणों को पीना प्रारंभ कर दिया। पूतना भयंकर चीत्कार करती हुई मर गई। इस दौरान भाजपा जिला उपाध्यक्ष मयंक अग्रवाल, भाजयुमो जिला उपाध्यक्ष शिखर अग्रवाल, पूर्व मंडल अध्यक्ष संजय शर्मा, पवन...