बुलंदशहर, अगस्त 14 -- सिकंदराबाद। नगर के मोहल्ला कायस्थवाडा स्थित विरेंद्र स्वरूप भटनागर मोर्डन एकेडमी में बुधवार को जन्माष्टमी के उपलक्ष्य में कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर नन्हे-मुन्ने बच्चों ने भगवान कृष्ण की बाल लीलाओं पर प्रस्तुत देकर सभी का मनमोह लिया। प्रधानाचार्य नीलम द्विवेदी ने विधिवत कार्यक्रम का शुभारंभ किया। मंच पर जब बच्चों ने श्रीकृष्ण की बांसुरी और राधा की सजी हुई पोशाक में प्रवेश किया, तो दर्शकों की तालियां गूंज उठीं। गीत-संगीत और नृत्य की छटा से पूरा माहौल भक्तिमय हो गया। प्रधानाचार्य ने बच्चों के प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि ऐसे आयोजन से बच्चों में भारतीय संस्कृति के प्रति प्रेम और आस्था जागृत होती है। कार्यक्रम में स्कूल का समस्त स्टॉफ मौजूद रहा। संचालन शिक्षिका मोनिका शर्मा ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स...