बक्सर, सितम्बर 8 -- पेज 4, -प्रवचन नगर के सिविल लाइन मुहल्ले में सोमवार को पांचवे दिन भी हुआ प्रवचन कथा सुनने के लिए सैकड़ों की संख्या में जुटे थे महिला एवं पुरूष श्रद्धालु फोटो संख्या-21, कैप्सन- सोमवार को प्रवचन करते कथावाचक रणधीर ओझा। बक्सर, निज प्रतिनिधि। नगर के सिविल लाइंस स्थित श्री साईं उत्सव वाटिका में आयोजित श्रीमद भागवत महापुराण कथा के पांचवे दिन सोमवार को आचार्य श्री रणधीर ओझा जी महाराज ने भगवान श्रीकृष्ण की बाल्यकालीन लीलाओं, कालिया नाग मर्दन और गोवर्धन पर्वत की दिव्य कथा का रसपान कराया। बाल लीलाओं का मनोहारी वर्णन करते हुए आचार्य ने बताया कि श्रीकृष्ण की बाल लीलाएं केवल मनोरंजन नहीं, बल्कि उनमें गहरे आध्यात्मिक संकेत भी छिपे हैं। उन्होंने कहा कि गोकुल में जब-जब श्रीकृष्ण ने माखन चुराया, वो केवल माखन नहीं था, बल्कि एक प्रेम, श...