गंगापार, अगस्त 22 -- करमा, हिन्दुस्तान संवाद भगवान श्रीकृष्ण की छठी के अवसर पर क्षेत्र में विभिन्न धार्मिक आयोजन किए गए। देर रात तक कीर्तन भजन होते रहे। इस अवसर पर पुलिस चौकी करमा में भी धार्मिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। आचार्य पंडित केशव पांडेय की ओर से चौकी परिसर में बने हनुमान मंदिर में पूजन व हवन कराया गया। मुख्य यजमान चौकी इंचार्ज सच्चिदानंद सिंह रहे। इस दौरान भजन संध्या का भी आयोजन किया गया। करमा क्षेत्र के सुप्रसिद्ध गायक शानू व भानू की टीम ने वाद्य यंत्रों के साथ भजन प्रस्तुत किया। देर रात तक श्रोता भजनों का आनंद लेते रहे। कार्यक्रम में पुलिस अधिकारियों सहित क्षेत्र के कई गांवों के समाजसेवी, प्रधान, जिला पंचायत सदस्य, क्षेत्र पंचायत सदस्य एवं अन्य गणमान्य लोग मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्व...