मुजफ्फर नगर, नवम्बर 16 -- सनातन धर्म सभा भवन निकट झांसी की रानी पर आयोजित कथा में चौथेे दिन कथावाचक सुधाकर महाराज ने श्री कृष्ण जन्मोत्सव लीला की कथा का वर्णन किया। उन्होंने कहा कि श्री कृष्ण जन्मोत्सव की कथा का वर्णन अत्यंत भावपूर्ण और भक्तिपूर्ण वातावरण में होता है। इस दिन भगवान श्रीकृष्ण के अवतरण की कथा सुनाई जाती है, जिसमें उनके जन्म के समय का माहौल, कंस के अत्याचार और वासुदेव-देवकी की कठिनाइयों का उल्लेख किया जाता है। श्रीकृष्ण का जन्म अधर्म पर धर्म की विजय का प्रतीक है। मुख्य अतिथि के रूप में नगरपालिका चेयरपर्सन मीनाक्षी स्वरूप, जिला पंचायत अध्यक्ष डा. वीरपाल निर्वाल, पूर्व भाजपा जिलाध्यक्ष तथा यजमान शशिराज अग्रवाल, दीपक वर्मा, अमित दीक्षित, डा. सुनीता जैन एवं डा. रविद्र जैन, शिवम चौधरी, संदीप गोयल रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृत...