अलीगढ़, नवम्बर 10 -- अलीगढ़। श्री कृष्णा भक्ति क्लब के तत्वाधान में ललित किशोर महोता, गौरंग कुटी मंदिर पीपल वाली गली जयगंज के यहां सोमवार को एक दिवसीय श्रीकृष्ण कथा का आयोजन किया गया। कथा व्यास डॉ. ऋषभ देव ने कथा सत्र मे गुरु वंदना ठाकुर हमरे रमण बिहारी, हम हैं रमण बिहारी के, साधु सेवा काम हमारा काम न दुनियादारी से गाया। इस दौरान भजन श्रीमन नारायण नारायण हरि हरि प्रस्तुत किया। श्री बांके बिहारी की आरती गाकर कथा का विश्राम किया। कथा के मुख्य आयोजनकर्ता ललित, शिल्पी महोता, आनंद माहेश्वरी, रेखा माहेश्वरी, ममता माहेश्वरी, प्रमोद माहेश्वरी, समीक्षा, दीप्ति, गोपाल, संजीव, नरेंद्र, विष्णु, राजेंद्र वार्ष्णेय, जय प्रकाश शर्मा, मनीष, उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...