सिद्धार्थ, नवम्बर 28 -- बिस्कोहर, हिन्दुस्तान संवाद। बिस्कोहर कस्बे के फूलपुर राजा में चल रहे श्रीमद्भागवत कथा के छठवें दिन बुधवार रात अयोध्या से आए कथावाचक आचार्य रामजस दास ने श्रीकृष्ण और रुक्मिणी विवाह प्रसंग का वर्णन किया। इसे सुनकर श्रद्धालु मंत्रमुग्ध हो गए। कथावाचक ने श्रीमद्भागवत कथा की गणेश वंदना से शुभारंभ कराया। उन्होंने प्रभु श्रीकृष्ण की दिव्य महारास लीला का वर्णन करते हुए कहा कि स्वयं भोलेनाथ उनके बाल रूप के दर्शन करने के लिए गोकुल पहुंच गए। मथुरा गमन प्रसंग में अकरूर जी भगवान को लेने आए और जब प्रभु श्रीकृष्ण मथुरा जाने लगे समस्त ब्रज की गोपियां भगवान कृष्ण के रथ के आगे खड़ी हो गईं। कहने लगीं हे कन्हैया जब आपको हमें छोड़कर ही जाना था तो हम से प्रेम क्यों किया। इस दौरान गोपी उद्धव संवाद, श्रीकृष्ण एवं रुक्मिणी विवाह उत्सव पर मन...