जमशेदपुर, जनवरी 1 -- राजस्थान शिवमंदिर जुगसलाई के शताब्दी वर्ष समारोह के तहत आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला में नानी बाई रो मायरो कथा वाचन के पांचवे दिन भक्तिमय वातावरण देखने को मिला। कथा के विश्राम दिवस पर व्यासपीठ की पूजा मुख्य यजमान किरण भाउका ने की। इसके साथ ही व्यासपीठ का सम्मान ब्राह्मण समाज के वैश्विक संगठन विप्र फाउंडेशन की ओर से इसके वरिष्ठ राष्ट्रीय पदाधिकारी सांवर लाल शर्मा और विश्वनाथ शर्मा ने किया। राजस्थान के सुप्रसिद्ध कथा वाचक पंडित चंद्रप्रकाश शास्त्री खाचरियावास ने नानी बाई रो मायरो कथा का भावपूर्ण वर्णन किया। उन्होंने भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अपने सपरिवार नानी बाई की बेटी तुलछा के विवाह में छप्पन करोड़ का मायरा भरने और भक्त नरसी भगत की लाज बचाने की मार्मिक कथा सुनाई। विशेष झांकियों की प्रस्तुति के दौरान प्रेक्षागृह में बड...