बोकारो, अगस्त 19 -- दामोदा। पंडित बागेश्वरी पांडेय सरस्वती विद्या मंदिर दुग्दा में श्रीकृष्ण एवं राधा रानी रूप-सज्जा प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। प्रधानाचार्य वरुण कुमार चौधरी, मुख्य अतिथि ज्योति भारती एवं विशिष्ट अतिथि सुमन गोयल ने शुभारंभ कराया। डॉ प्रियंका शर्मा ने भूमिका प्रस्तुत की और जन्माष्टमी के महत्व पर प्रकाश डालते हुए कहा कि भारत उत्सवों और परंपराओं की धरती है। यहां भैया-बहनों द्वारा मनमोहक नृत्य की प्रस्तुति दी गई। फिर कृष्ण-सुदामा की मित्रता पर आधारित नाटक प्रस्तुत किया गया। वहीं बहनों द्वारा "अच्युतम केशवम" गीत प्रस्तुत किया गया। मुख्य अतिथि ने कहा कि भगवान विष्णु ने अनेक अवतार लिए, जिनमें श्रीकृष्ण का अवतार सबसे विलक्षण है। प्रधानाचार्य ने कहा कि 16 कलाओं से परिपूर्ण भगवान श्रीकृष्ण पूर्णता के प्रतीक हैं। वहीं माताओं...