हाथरस, मई 13 -- फोटो:41-शहर के मैंडू रोड स्थित श्रीकृष्ण गोशाला में चल रही श्रीमद् भागवत कथा में मंगलवार का सजाई गई झांकी। श्रीकृष्ण-उद्धव संवाद के साथ श्रीमद् भागवत कथा का समापन शहर के मैंडू रोड स्थित श्रीकृष्ण गोशाला में चल रहे श्रीमद् भागवत कथा का हुआ समापन। हाथरस। शहर के मैंडू रोड स्थित श्रीकृष्ण गोशाला में चल चार मई से चल रहे श्रीमद् भागवत कथा महोत्सव का मंगलवार को समापन हो गया। कथा के अंतिम दिन कथा व्यास द्वारा श्रीकृष्ण-उद्धव संवाद व रुक्मिणी विवाह कथा का बड़ा ही सुंदर प्रसंग सुनाया। कथा के अंतिम दिन बड़ी संख्या में श्रद्धालु पहुंचे। कथा में सर्वप्रथम मुख्य यजमान श्रीकृष्ण शर्मा उर्फ मामा ने पत्नी और परिवार सहित पूजन करवाया। कथा व्यास महामंडलेश्वर महंत श्री रामश्रेष्ठ दास जी महाराज अयोध्या धाम, परिक्रमा मार्ग वृंदावन ने भगवान श्रीक...