किशनगंज, सितम्बर 3 -- 50 हजार से अधिक श्रद्धालुओं ने किया बाबा का दर्शन,पदयात्रा कर कानकी धाम पहुंचे भक्त कानकी धाम मंदिर में पूजा अर्चना, अभिषेक, श्रंगार, ज्योत सवामनी, छप्पन भोग का आयोजन प्राचीन मंदिर में भी लगी थी लंबी कतार,जय बाबे री, बाबो भली करे के जयकारे से माहौल हुआ भक्तिमय भादवा सुदी दशमी पर हुई पूजा अर्चना किशनगंज, एक संवाददाता। जय बाबे री, बाबो भली करे, राम सा पीर के जयकारे से श्रीकृष्ण अवतार बाबा रामदेव मंदिर कानकीधाम गुंजायमान हो उठा था। मौका था श्री कृष्ण अवतार बाबा रामदेव जी के भादवा महोत्सव का। मंदिर में सुबह में विधि विधान व वैदिक मंत्रोच्चार के साथ पूजा अर्चना हुई। जिसमें बाबा का अभिषेक, श्रंगार व आरती हुई और छप्पन भोग लगे। इस अवसर पर ज्योत दरबार भी लगा था। इसके अलावे कई धार्मिक अनुष्ठान हुए। इसके बाद दर्शन के लिये भक्तो...