सिमडेगा, नवम्बर 7 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। रामानंद सागर के श्रीकृष्णा धारावाहिक में अर्जुन की भूमिका अदा करने वाले कलाकार संदीप मोहन अपनी टीम के साथ बुधवार को रामरेखाधाम पहुंचे थे। कलाकार संदीप मोहन अपनी टीम के साथ रामरेखाधाम में श्रीराम वन गमन पथ पर बन रहे सिरियल की शुटिंग के लिए आए थे। संदीप मोहन ने रामरेखाधाम में भगवान की पूजा अर्चना करते हुए प्रकृतिक छटा का आनंद उठाया। उन्होंने कहा कि वे कई धार्मिक धारावाहिक में काम किए है। लेकिन रामरेखाधाम में आकर उन्हें सचमुच भगवान की उपस्थिति का एहसास हो रहा है। उन्होंने बताया कि राम वन गमन पथ के तहत वैसे सभी स्थल जहां वनवास के क्रम में भगवान राम ने विश्राम किया था उन सभी स्थलों का वर्णन एवं उल्लेख के लिए धारावाहिक बनाई जा रही है। इधर समिति के संरक्षक कौशल राज सिंह देव ने कलाकार का रामरेखाधाम मे...