लखीमपुरखीरी, नवम्बर 5 -- लखीमपुर, संवाददाता। शहर के संकटा देवी चौराहा से लालपुर तक फोरलेन की स्वीकृति के बाद अब श्रीकृष्णा टाकीज क्रासिंग पर उपरिगामी सेतु निर्माण के लिए रेलवे के मानक पूरे मिले हैं। करीब 760 मीटर का ओवरब्रिज यहां बनाया जाएगा। ओवरब्रिज तीन लेन का होगा। संकटा देवी चौराहा से आगे करीब 50 मीटर की दूरी से निर्माण शुरू होगा जो गोटैयाबाग मोड़ के पास उतरेगा। सीडीओ के लगातार प्रयास के बाद रेलवे के मानक पूरे होने की जानकारी होते ही सीडीओने पीडब्ल्यूडी व सेतु निगम के अफसरों को मौके पर भेजकर निर्माण स्थल जांच कर रिपोर्ट मांगी। सीडीओ अभिषेक कुमार के प्रयास से संकटा देवी चौराहे से गोलारोड लालपुर तक फोरलेन का निर्माण स्वीकृत हुआ है। इस पर करीब 31 करोड़ रुपए खर्च होंगे। बीच में पड़ने वाली श्रीकृष्णा रेलवे क्रासिंग पर उपरिगामी सेतु निर्माण...