लखीमपुरखीरी, जनवरी 29 -- लखीमपुर। शहर की श्रीकृष्णा रेलवे क्रासिंग और भंसड़िया रेलवे क्रासिंग पर रोज लगने वाले जाम से निजात दिलाने के लिए इन दोनों जगहों पर ओवरब्रिज बनाने की तैयारी है। सर्वे के बाद स्टीमेट तैयार कर सेतु निगम ने स्वीकृति के लिए शासन को भेजा है। यह प्रस्ताव डीएम के माध्यम से प्रमुख सचिव पीडब्ल्यूडी को भेजा गया है। स्वीकृति मिलते ही यहां ओवरब्रिज का निर्माण किया जाएगा। शहर की श्रीकृष्णा रेलवे क्रासिंग पर दिन में कई बार घंटों तक जाम लगता है। यहां जाम की समस्या से निजात दिलाने के लिए सेतु निगम ने आरओबी (रेलवे ओवरब्रिज) बनाने का प्रस्ताव तैयार किया है। श्रीकृष्णा टाकीज के पास 780 मीटर का ओवरब्रिज बनने के बाद लोगों को आवागमन में सुविधा होगी। इसके लिए करीब 88 करोड़ का प्रस्ताव भेजा गया है। इसके अलावा शहर के बाईपास भंसड़िया रेलवे ...