मोतिहारी, जुलाई 20 -- श्रीकृष्ण नगर मोहल्ले के सदर अस्पताल गली नंबर एक का एरिया एक घनी आबादीवाला क्षेत्र है। यहां के अधिकतर निवासी मध्यम वर्गीय परिवार से आते हैं, जो नौकरी या व्यवसाय कर जीवन यापन करते हैं। कुछ वर्ष पहले तक इस वार्ड में सड़कें चकाचक थीं। रात में भी स्ट्रीट लाइट की रोशनी से मोहल्ले की गलियां रौशन रहती थी। स्वच्छता के मामले में इस मोहल्ले का नाम शहर में मिसाल के तौर पर पेश किया जाता था। यहां के निवासियों को उम्मीद थी कि नगर परिषद से नगर निगम में प्रोन्नत होने के बाद विकास की गति तेज होगी। इनकी शिकायत है कि नगर निगम बनने के बाद से स्थिति उलट हो गयी है। मोहल्ले की स्थिति पहले से भी बदतर हो चुकी है। मोहल्ले के देवेन्द्र नारायण द्विवेदी, रविशंकर मिश्रा, मनीष श्रीवास्तव, पवन कुमार शर्मा व उमेश चन्द्र मिश्रा बताते हैं कि नाले का न...