रांची, फरवरी 2 -- रांची, वरीय संवाददाता। श्रीराधा कृष्ण मंदिर कमेटी की ओर से महाशिवरात्रि के पूर्व 23 फरवरी को शोभायात्रा निकाली जाएगी। शोभायात्रा कॉलोनी के विभिन्न इलाके से होकर श्रीराधा कृष्ण मंदिर पहुंचेगी। कमेटी की ओर से 26 फरवरी को मंदिर में फूलों से मनोहारी सजावट की जाएगी। शिव भक्त सुबह सात बजे भोले बाबा का विशेष शृंगार करेंगे। श्री दुर्गा जागरण मंडली, मां भवानी सेवा मंडल एवं स्त्री सत्संग सभा की ओर से भजन प्रस्तुत किया जाएगा। मंदिर में शाम पांच बजे से चार पहर की पूजा होगी। इधर, कमेटी का रविवार को विस्तार किया गया। मीडिया प्रभारी अरुण जैतूनिया ने बताया कि शोभायात्र को लेकर तैयारी शुरू कर दी गई है। महाशिवरात्रि पर होने वाले आयोजन को लेकर चल रही तैयारी में अध्यक्ष नंदकिशोर अरोड़ा, किशोरी पपनेजा, सुनील कटारिया, चंदन सिडाना, हरीश मनुजा,...