सिमडेगा, नवम्बर 8 -- सिमडेगा, जिला प्रतिनिधि। काशी श्रीकुल पीठ के पीठाधीश्वर श्री सचिंद्रनाथ महाराज जी शनिवार को सिमडेगा पहुंचे। पीठाधीश्वर ने रामरेखा धाम के पावन स्थल का दर्शन किया। रामरेखाधाम का दर्शन करने के बाद उन्होने मंहत अखंड दास जी महाराज से भी मुलाकात करते हुए लोगों को धर्म के प्रति जागरूक करने के विषय पर चर्चा की। उन्होने बताया कि श्रीकुल पीठ काशी की एक आध्यात्मिक संस्था है जो सनातन धर्म की पंरपरा, संस्कार और संस्कृति के प्रचार प्रसार हेतु कार्य कर रही है। उन्होने बताया कि वे राम गमन पथ मार्ग का भ्रमण कर चुके है और भगवान राम के आर्शिवाद से आज रामरेखा धाम पहुंचे है। उन्होने बताया कि वे सनातन अधिवेशन के लिए पुरी जा रहे थे इसी क्रम में अचानक उनका सिमडेगा में रूकने का कार्यक्रम बना और उन्हे रामरेखा धाम की जानकारी दी गई। पीठाधीश्वर श...