पाकुड़, अक्टूबर 5 -- पाकुड़िया, एसं। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस पार्टी के जिलाध्यक्ष के रूप में एक बार फिर से श्रीकुमार सरकार को नई जिम्मेदारी मिलने पर प्रखंड के कांग्रेस कार्यकताओं में जबरदस्त उत्साह देखने को मिल रहा है। श्रीकुमार सरकार के जिलाध्यक्ष बनने की खुशी में कार्यकताओं ने एक-दूसरे को मिठाई खिलाकर खुशी जताई। इधर कांग्रेस प्रदेश सचिव देवीलाल मुर्मू ने कहा कि श्रीकुमार सरकार बेहद सरल और कार्यकताओं से आत्मीय संबंध रखने वाले नेता हैं। उनके नेतृत्व में संगठन को नई दिशा और मजबूती मिलेगी। उन्होंने हमेशा छोटी-छोटी बातों का ध्यान रखकर कार्यकताओं का उत्साहवर्धन किया है। इससे कार्यकर्ताओं में काफी खुशी का माहौल है। इस अवसर पर जिला महासचिव उपेन्द्र कुमार सिंह, अध्यक्ष मो. इस्लाम अंसारी, नकुल राय, जहांगीर अंसारी, कमाल अंसारी, मुस्तकीम अंसारी ने ...