वाराणसी, मई 12 -- वाराणसी। श्री काशी अग्रवाल समाज के विगत दिनों हुए चुनाव में विजयी रहे 55 प्रत्याशियों का अभिनंदन रविवार को किया गया। कैवल्य धाम स्थित एक रेस्त्रां में हुए आयोजन में पदाधिकारियों को अग्रवाल युवा संघ के अध्यक्ष सौरभ अग्रवाल एवं समाज के उपसभापति दीपक अग्रवाल ने सम्मान पत्र, अंगवस्त्रम और स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया। सभापति संतोषजी अग्रवाल, उपसभापति शशि बाला साह, प्रधानमंत्री डॉ. रचना अग्रवाल, डॉ. मधु अग्रवाल, गरिमा टकसाली, बृज कमलदास अग्रवाल, राज किशोर अग्रवाल, मनीष कृष्ण गुप्ता का सम्मान हुआ। सरिता बरनवाल ने भजनों और गीतों की प्रस्तुति की। कार्यक्रम का संयोजन सौम्या अग्रवाल एवं गुंजन अग्रवाल ने किया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...