सीवान, फरवरी 15 -- हुसैनगंज, एक संवाददाता । प्रखंड के हथौड़ा गांव स्थित श्रीकांत धाम श्री बांके बिहारी मंदिर में तीन दिवसीय महाशिवरात्रि महोत्सव का आयोजन किया जाएगा। मंदिर की परंपरा के तहत शिव पुराण में वर्णित कथा के अनुसार महाशिवरात्रि के दिन शिव विवाह संपन्न होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ 25 फरवरी से होगा एवं 27फरवरी को महोत्सव का समापन होगा। इस संबंध में श्रीबांके बिहारी मंदिर श्रीकांत धाम के प्रबंध समिति के अध्यक्ष अनिल कुमार पांडेय की अध्यक्षता में एक वर्चुअल बैठक में निर्णय लिया गया। संयोजक अरविंद कुमार पांडेय ने बताया 25 फरवरी को शिवरात्रि महोत्सव का प्रारंभ हथौड़ा में नवनिर्मित श्रीगौरी शंकर ब्रह्म में सत्यनारायण व्रत कथा एवं देवी देवताओं को विधिवत पूजा -अर्चना कर आमंत्रित किया जाएगा। वही संध्या बेला में भगवान शिव के विवाह के निमित्त ...